हेलो दोस्तों स्वागत है
आपका ज्ञान का पॉइंट में आज हम बात करने जा रहे की फ्री में विंडो 10 Download कैसे करे? जैसे की आप लोगो को पता होगा की विंडो 7 सबसे अधिक
प्रयोग होने वाली विंडो है जिसके बाद विंडो 8 आई और फिर
विंडो 10 आई जो की काफी अट्रैक्टिव डिजाइन से बनी हुई
है दोस्तों लेटेस्ट विंडो की बात करे तो हाल ही में विंडो 11 लांच हुई है जो की अभी डाउनलोड के लिए अवेलेबल नहीं है इसलिए आज आपको
विंडो 10 Download कैसे करे यह
बताएंगे तो शुरुआत करते है
फ्री में विंडो 10 Download कैसे करे
window 10 download करने के लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे -
Step 1 - विंडो 10 डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर विंडो
सर्च करना है
Step 2 इसके बाद आपको माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट जाना है इसके अलावा हमारे द्वारा
दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते है जिससे आप डायरेक्ट उस साइट पर पहुंच जाओगे - Window 10 Download
Step 3 - अब
आपको “Select Edition” का Option दिखाई देगा. जहा आपको Edition सिलैक्ट करना है और Confirm पर क्लिक करना है.
Step 4 - अब
लैंग्वेज सेलेक्ट करनी है जिसे भाषा में आप विंडो देखना चाहते है
Step 5 - – इसके बाद आपको कितने Bit वाला Version चाहिए. यहा दो ऑप्शन अवेलेबल होते हैं 32
और 64. जो भी डाउनलोड करना चाहते है
उस पर क्लिक करें.
Step 6 - अब
आपको विंडो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी
नोट - डाउनलोड करने के
लिए आपको 8 GB स्पेस
जरूर होना चाहिए जिसके बाद विंडो आप कंप्यूटर में आसानी से इंस्टाल कर सकते हो अगर
आप नहीं जानते की कैसे कंप्यूटर में विंडो इंस्टाल कैसे करे तो आप हमारी यह पोस्ट
जरूर पढ़े
No comments:
Post a Comment